About Us

Idea ka Pitara पिछले पांच सालो से business consultancy के क्षेत्र में काम कर रहा है जिसके अंतर्गत फ्रैंचाइज़ी एवम नॉन फ्रैंचाइज़ी व्यवसाय की शुरुआत करने के लिये उचित परामर्श प्रदान करते है .हमारा उद्देश्य ऐसे लोगो की मदद करना है जो अपना स्वयं का बिजनेस शुरू करना चाहते है लेकिन उचित जानकारी के आभाव में वह व्यवसाय का प्रारंभ  नहीं कर सकते या फिर शुरू भी करते है तो असफल हो जाते है. हमरा मानना है की अपना व्यवसाय शुरू करने के लिये पूंजी से ज्यादा जूनून की आवश्यकता  होती है. यदि आप में वह जूनून है तो आप आईडिया का पिटारा से जुड़ सकते है जहा आपको business idea से लेकर प्रोडक्ट की मार्केटिंग ,ब्रांडिंग  एवं फंडिंग  इत्यादि के लिये  सम्पूर्ण मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते है.

हिमांशु सावरीकर जो की इस फर्म के proprietor है तथा विगत पांच सालो से इस कंपनी को सफलता पूर्वक चला रहे है. हिमांशु सावरीकर की औपचारिक शिक्षा B.Com एवं film & TV में PG Diploma है.सन 1999 में अपना television & film industry मुंबई में करियर का प्रारंभ किया. आरंभिक संघर्ष के बाद इन्होने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. हिमांशु सावरीकर द्वारा किये गये मुख्य सीरियल बूगी वूगी (sony tv), कभी आये न जुदाई (star plus), घर घर की कहानी (star plus) , सास भी कभी बहु थी (star plus), एक लड़की अनजानी (sony tv),देस में निकला होगा चाँद (sony tv), किट्टू सब जानती है (sahara one),संगम (star plus), सिन्दूर(zee tv),कोई आने को है (colors), आहट (sony tv) इत्यादि (बतौर:सहायक निर्देशक, मुख्य सहायक निर्देशक एवं सह निर्देशक )


एक सफल व्यवसायी बनने  की चाहत के चलते सन 2014 में  मुंबई को अलविदा कहकर अपने गृह नगर भोपाल में business consultancy का व्यवसाय का प्रारंभ किया .मात्र पांच सालो के भीतर अपने मित्रो के साथ मिलकर दो अन्य कंपनी का गठन :


1. IGNITING MINDS   मुख्यतः बच्चों एवं प्रोफेशनल्स के ट्रेनिंग के क्षेत्र में  काम  करती है जिसके अंतर्गत  customise training प्रदान करती है.पूरी जानकारी के लिये आप लिंक पर क्लिक कर कर वेबसाइट पर जा सकते है. 

2. UNI7 Events जैसा की नाम से ही विदित है कंपनी देश विदेश में इवेंट organise करती है.

Company Name: Idea Ka Pitara
Proprietor Name: Himanshu Savrikar
Location: Bhopal 
Country: India
E-mail: ideakapitara@gmail.com



कोई टिप्पणी नहीं: